Aug 10, 2022
आंध्रा सें रायपुर जा रही लोड ट्रक नदी में बहा गट्टासिल्ली से धमतरी रोड पर सेन्दुर नदी पर पानी के तेज बहाव के चलते पुल सें नीचे गिरा ट्रकबाल -बाल बचे ड्राइवर ,कंडक्टर तीन घंटे तक ट्रक में फंसे रहे ड्राइवर और कंडक्टर केरेगाँव पुलिस और बेंद्रापानी के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला दो दिन तक हो रहे तेज बारिश सें वनांचल के सभी नदी नाले उफान पर गट्टासिल्ली सें धमतरी पर आज सुबह साढ़े 8 बजे सेन्दुर नदी की घटना।
पिछले दो दिनों से भारी वर्षा हो रही है। नगरी ब्लाक के कई पुल-पुलिया व ऊफान पर है, इससे आवाजाही प्रभावित है। केरेगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नौ अगस्त को सेंदूर नदी ऊफान पर होने से सिहावा-गट्टासिल्ली पुल के ऊपर पानी का तेज बहाव है। दोनों मार्ग से आवाजाही पूरी तरह से बंद है। लोग मार्ग बदलकर आना-जाना कर रहे हैं, इसके बावजूद जान को जोखिम में डालकर आंध्र प्रदेश से रायपुर आ रही ट्रक के चालक व हेल्पर ने सामाग्रियों से लोड वाहन को पार कराने की कोशिश की।
कुछ दूर जाने के बाद ट्रक पुल के नीचे पानी के तेज बहाव में जा गिरा। दुर्घटना के बाद चालक व हेल्पर ट्रक के ऊपरी हिस्से में चढ़कर किसी तरह जान बचाई, लेकिन पानी में फंसा रहा। इस बीच घटना की जानकारी लोगों ने केरेगांव पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बेन्द्रापानी के ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने दोनों ओर पुलिस की तैनाती कर दिया है। पुल से पानी के बहाव कम होते