Jul 11, 2025
कवर्धा में भीषण हादसा: बोरवेल ट्रक 60 फीट गहरी खाई में गिरा, 5 मजदूरों की मौत
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बोरवेल लदा एक ट्रक ब्रेक फेल होने के कारण 60 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे की जानकारी कैसे मिली?
11 जुलाई की सुबह करीब 7:30 बजे, ग्राम चांटा (थाना कुकदूर) के पास ट्रक का संतुलन बिगड़ा और वह खाई में जा गिरा। स्थानीय ग्रामीणों ने जब ट्रक को खाई में देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने मलबे से घायलों को निकालकर कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उन्हें कवर्धा रेफर किया गया।
ब्रेक फेल होने से हुई दुर्घटना
पुलिस के अनुसार, ट्रक (नंबर TN 88 D 1702) शहडोल से बेमेतरा जा रहा था। अचानक ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन का नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
राहत एवं बचाव कार्य में आई दिक्कतें
खाई में बड़े पत्थर और ट्रक के भारी मलबे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन मुश्किल हो गया। कुछ शव अकड़ चुके थे, जिससे पता चलता है कि हादसा काफी देर पहले हो चुका था। ट्रक में बोरवेल खनन का सामान लदा हुआ था, जिससे निकासी और भी जटिल हो गई।
मृतकों की पहचान
हादसे में गजेंद्र राम कुनकुरी (जशपुर), सुभाष राम (जशपुर), हरीश (जशपुर), देवधर (जशपुर) और राज (तमिलनाडु) की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिवारों को मुआवजे की प्रक्रिया पर काम चल रहा है।