Jul 11, 2025
CM का दुबई-स्पेन दौरा: निवेश लाने की कवायद
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई से दुबई और स्पेन की 6 दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। उनके साथ 10 अफसरों की टीम होगी, जो विदेशी निवेशकों को मप्र की खूबियों से रूबरू कराएगी। यात्रा का मुख्य लक्ष्य अरबों रुपये का निवेश आकर्षित करना है। दुबई में 3 दिन और स्पेन में 3 दिन बिताते हुए सीएम उद्योगपतियों और सरकारी प्रतिनिधियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। यह दौरा मप्र के औद्योगिक विकास को गति देगा।
वन-टू-वन चर्चा से निवेश की उम्मीद
मुख्यमंत्री डॉ. यादव दुबई और स्पेन में प्रमुख उद्योगपतियों से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे। वहां की सरकारों के प्रतिनिधियों के साथ भी निवेश पर बातचीत होगी। मप्र के पर्यटन स्थल, वन्यजीव, पुरातात्विक और धार्मिक स्थलों की खूबियों को प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रयास प्रदेश में पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए है। पिछले साल नवंबर में यूके और जर्मनी की यात्रा के बाद फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई निवेशक शामिल हुए थे।
10 अफसरों की टीम होगी साथ
सीएम के साथ अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई, प्रमुख सचिव राघवेंद्र कुमार सिंह, संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला, औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ला, सचिव इलैया राजा टी और आयुक्त जनसंपर्क सुदाम पी खाड़े सहित 10 अफसरों की टीम होगी। यह दल निवेशकों को मप्र में निवेश के लिए प्रेरित करेगा। सूत्रों के मुताबिक, कुछ और अफसर भी शामिल हो सकते हैं।
पिछली यात्राओं का असर
नवंबर 2024 में सीएम ने यूके और जर्मनी का दौरा किया था, जहां लंदन से 59,350 करोड़ और जर्मनी से 17,890 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे। जनवरी 2025 में जापान यात्रा के बाद भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कई निवेशक शामिल हुए। इस बार दुबई और स्पेन से भी बड़े निवेश की उम्मीद है।इंदौर कॉन्क्लेव में निवेशकों से मुलाकात
सीएम इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कॉन्क्लेव में 1500 से अधिक निवेशकों और उद्योगपतियों से मिलेंगे। दोपहर 1:30 बजे वह प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे और चार सत्रों में चर्चा करेंगे।