Aug 10, 2022
सावन का महीना आते ही भगवान भोलेनाथ के मंदिरों में भीड़ उमड़ने लगती है तो वही भोले के भक्त भी भगवान को रिझाने के लिए कई तरह की कोशिशें करते हैं और शिव भक्ति में लीन रहते हैं सावन माह के अंतिम सावन सोमवार में सरायपाली नगर में जगह-जगह शिव भक्तों ने विशाल कावड़ यात्रा निकाली तो वही कावड़ यात्रा को और आकर्षक बनाने के लिए डी जे ,धुमाल संगीत पार्टी के साथ-साथ इस बार आजादी का अमृत महोत्सव के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को भी सम्मान देते हुए कंवर यात्रा के साथ लहरा कर और भोले के भक्ति में लीन होकर सभी शिव भक्त नाचते गाते शिव मंदिर तक जलाभिषेक करने सैकड़ों की तादाद में शिव भक्त नजर आए जगह जगह भक्तों ने शिव भक्तों का चाय बिस्किट जलपान करा कर अपना सहयोग दिया सरायपाली के बनवारी गौशाला सहित कई सेवा संस्थानों ने भी शिव भक्तों को अपना सहयोग प्रदान किया
विशाल कावड़ यात्रा के सदस्यों ने बताया कि प्रतिवर्ष विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाती है पिछली बार 51 फीट की कावड़ यात्रा निकाली गई थी और कोरोना महामारी को देखते हुए बीच में यात्रा स्थगित हुई थी इस बार विशाल 31 फीट की कावड़ यात्रा निकाली गई है और मनोरंजन के लिए धुमाल पार्टी मंगाई गई है तो ही बच्चों को रिझाने के लिए भगवान भोले शंकर के रूप में भी लोग सज धज कर कंवर यात्रा में शामिल हुए है,सदस्यों ने बताया कि इस कार्यक्रम में लाखों रुपए खर्च होता है जो समिति के सदस्यों के साथ साथ जन सहयोग से संभव हो पाता है सावन सोमवार का अंतिम दिन सरायपाली में पूरी तरह शिव भक्तों के विशाल कावड़ यात्रा,भंडारे और शिव भक्तों के ओम नमः शिवाय के नारों से गुंजायमान रहा,