Aug 10, 2022
पुलिस नक्सली की मुठभेड़ के बाद पुलिस को सफलता मिलने के बाद हुआ बड़ा आज खुलासा,मुठभेड़ स्थल से एक SLR एक INSOS,एक 303 रायफल बरामद सहित अन्य सामग्री भी हुई घटना स्थल से बरामद बीजापुर sp ने कहा हार्डकोर नक्सली नागेश की टीम की मजूदगी की जानकारी मिलते ही हमारे जवान निकले थे ऑपरेशन पर। प्रेस वार्ता के दौरान आईजी बस्तर पी.सुंदरराज व बीजापुर SP आंजनेय वार्ष्णेय ने दी इसकी जानकारी साथ मे crpf के dig sk मिश्रा भी रहे मौजूद।मुठभेड़ के बाद एक जख्मी नक्सली को गिरप्तार कर पुलिस करा रही है इलाज।
वहीं मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने एक घायल नक्सली को भी गिरफ्तार किया है. बीजापुर में भारी बारिश के बावजूद सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नदी नाले उफान पर होने के बावजूद नक्सलियों की तलाश में जवान जुटे हुए हैं.
मुठभेड़ में पुलिस को काफी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद हुआ है। मंगलवार को आइजी बस्तर सुंदरराज पी ने आफिसर्स मेस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि बोंगला पंगुर के जंगलों में नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी के डीवीसी नागेश एवं अन्य 20-25 सशस्त्र नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर 6 अगस्त को थाना मोदकपाल क्षेत्रांतर्गत ग्राम बोंगला, पंगुर की ओर डीआरजी, एसटीएफ एवं सीआरपीएफ 229 बीएन की संयुक्त पार्टी द्वारा नक्सली विरोधी अभियान पर रवाना हुई। मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर नक्सलियों द्वारा लगाये गये ताजा टेंट के चिन्ह मिले। नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग शुरू किया गया। जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई।