Loading...
अभी-अभी:

कराची की महिला की PM मोदी से गुहार: 'पति की दूसरी शादी रुकवाएं, मुझे इंसाफ दिलाएं'

image

May 15, 2025

कराची की महिला की PM मोदी से गुहार: 'पति की दूसरी शादी रुकवाएं, मुझे इंसाफ दिलाएं'

 पाकिस्तान के कराची की एक महिला ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील की है कि वे उसके पति की दूसरी शादी रुकवाएं और उसे इंसाफ दिलाएं। इंदौर में रह रहे उसके पति, जो लॉन्ग टर्म वीजा पर भारत में हैं, ने दिल्ली की एक युवती से सगाई कर ली है। महिला ने कहा, "सुना है भारत में महिलाओं की बहुत इज्जत होती है, मेरे साथ नाइंसाफी न हो।"

 पति ने दिल्ली में की दूसरी सगाई

पाकिस्तान के कराची की रहने वाली निकिता की शादी पांच साल पहले विक्रम नागदेव से हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। विक्रम ने निकिता को कुछ समय के लिए भारत लाया, लेकिन बाद में वापस कराची भेज दिया। अब निकिता को पता चला कि विक्रम ने दिल्ली की एक युवती से सगाई कर ली है और शादी की तैयारी कर रहा है।सब हेडिंग

इंदौर की पंचायत से लगाई गुहार

निकिता ने इंदौर की सिंधी पंचायत से अपने पति की दूसरी शादी रोकने की गुहार लगाई है। साथ ही, उसने पीएम मोदी से अपील की कि भारत में महिलाओं के सम्मान की बात सुनकर उसे इंसाफ मिले। उसने कहा, "अगर मेरे पति पाकिस्तान नहीं आ सकते, तो मैं भारत आकर केस लड़ने को तैयार हूं।"

अवैधानिक संपत्ति का भी आरोप

सिंधी पंचायत अध्यक्ष किशोर कोडवानी ने बताया कि विक्रम पर इंदौर में आठ साल से रहकर अवैधानिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। पंचायत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंदौर कलेक्टर को पत्र लिखकर विक्रम को देश निकाला देने और उसकी संपत्ति की जांच की मांग की है।

 कलेक्टर ने शुरू की जांच

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सिंधी पंचायत की शिकायत पर आवेदन मिला है, जिसे जांच के लिए एडीएम को सौंपा गया है। जांच के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

Report By:
Monika