Loading...
अभी-अभी:

मध्य प्रदेश के 15 शहरों का कायाकल्प: मास्टर प्लान पर तेजी, भोपाल क्यों गायब?

image

Jul 31, 2025

मध्य प्रदेश के 15 शहरों का कायाकल्प: मास्टर प्लान पर तेजी, भोपाल क्यों गायब?

मध्य प्रदेश के 15 शहरों का रूप-रंग बदलने की तैयारी जोरों पर है। नगर और ग्राम निवेश संचालनालय ने इन शहरों के मास्टर प्लान को अंतिम रूप देने के लिए समय-सीमा के साथ निर्देश जारी किए हैं। सीहोर, रतलाम, विदिशा, रीवा समेत कई शहरों के ड्राफ्ट तैयार करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। लेकिन, हैरानी की बात है कि राजधानी भोपाल इस सूची से गायब है। भोपाल का मास्टर प्लान 2047 के लिए नए सिरे से तैयार हो रहा है।

15 शहरों पर फोकस, भोपाल पर सवाल

नगर और ग्राम निवेश संचालनालय ने 15 शहरों के मास्टर प्लान की समीक्षा की। सीहोर का ड्राफ्ट 15 अगस्त, रतलाम और विदिशा का 30 अगस्त तक तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। रीवा के प्लानिंग क्षेत्र को विस्तार देने का प्रस्ताव भी तैयार होगा। बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, मुलताई, सौंसर जैसे शहरों के डिजिटाइज्ड नक्शों का सत्यापन एक माह में पूरा करने को कहा गया है।

भोपाल का मास्टर प्लान: 2047 की राह

भोपाल का मास्टर प्लान 2031 पहले से तैयार था, लेकिन फरवरी 2024 में इसे रद्द कर 2047 के लिए नया प्लान बनाने के आदेश दिए गए। संयुक्त संचालक सुनीता सिंह इस पर काम कर रही हैं, और शासन स्तर पर प्रजेंटेशन भी हो चुके हैं। फिर भी, भोपाल को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश अब तक नहीं आए हैं, जिससे इसकी प्रगति पर सवाल उठ रहे हैं।

डिजिटल और ड्रोन मैपिंग का जोर

संचालनालय ने डिजिटल तकनीक पर जोर दिया है। सर्वे ऑफ इंडिया, जबलपुर को दस शहरों के ड्रोन आधारित नक्शों में सुधार के लिए मेपकास्ट से सुझाव लेने को कहा गया। देवास-शाजापुर का ड्राफ्ट 4 अगस्त, खंडवा का 20 अगस्त, और मंदसौर-बड़वानी का ड्राफ्ट 31 जुलाई तक भेजने के निर्देश हैं। डिंडोरी और खुरई के 2041 मास्टर प्लान सात दिन में तैयार होंगे।

Report By:
Monika