Jul 31, 2025
मंदसौर की अनोखी दोस्ती: अंतिम यात्रा में नाचकर निभाई जिगरी यार की आखिरी ख्वाहिश!
राजेश शर्मा मंदसौर - मध्यप्रदेश के मंदसौर से दोस्ती की ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। जवासिया गांव में सोहनलाल जैन की अंतिम यात्रा में उनके दोस्त अंबालाल प्रजापति ने गाजे-बाजे के साथ डांस कर उनकी आखिरी इच्छा पूरी की। सोहनलाल ने 2021 में लिखे पत्र में कहा था, "मेरी मौत पर रोना नहीं, नाचते हुए विदाई देना।" यह भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो दोस्ती की गहराई बयां करता है।
दोस्ती का अनोखा किस्सा
मंदसौर के जवासिया गांव के समाजसेवी सोहनलाल जैन का 29 जुलाई 2025 को कैंसर से निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 30 जुलाई को निकली, जो सामान्य नहीं थी। सोहनलाल ने 2021 में अपने दोस्तों अंबालाल प्रजापति और शंकरलाल पाटीदार को एक पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने लिखा, "मेरी अंतिम यात्रा में रोना-धोना नहीं, बल्कि बैंड-बाजे के साथ नाचते हुए मुझे विदा करना।"
आखिरी इच्छा का सम्मान
सोहनलाल की इच्छा के मुताबिक, उनकी अंतिम यात्रा में गाजे-बाजे का इंतजाम हुआ। अंबालाल प्रजापति ने शव यात्रा के आगे जमकर डांस किया, जिसे देख गांववाले हैरान रह गए। कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन अंबालाल ने कहा, "यह मेरे दोस्त की आखिरी ख्वाहिश थी।" बिना आंसू बहाए, उन्होंने दोस्ती का फर्ज निभाया। यह पल हर किसी के लिए भावुक करने वाला था।
सोशल मीडिया पर वायरल
इस अनोखी शव यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दोस्ती की इस मिसाल को सलाम कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ऐसी दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती।" यह वीडियो न सिर्फ दोस्ती की गहराई दिखाता है, बल्कि जिंदगी और मौत को उत्सव की तरह मनाने का संदेश भी देता है।