Aug 9, 2022
14 जंगली हाथियों की धमक से ग्रामीणों में दहशत, किलकिला के ठेलुपारा में मौजूद है 14 जंगली हाथियों का दल, किसानों की धान, अरहर, टमाटर समेत कई फसलों को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान, ठेलुपारा, सुसडेगा होते हुए हाथियों के सरगुजा के सीतापुर वन परिक्षेत्र में जाने की है संभावना, वन अमला मौके पर तैनात, पत्थलगांव वन अमला ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने लगातार दी जा रही है समझाइस, पत्थलगांव वन परिक्षेत्र का मामला।
घटना जशपुर के कुनकुरी थाना क्षेत्र के ग्राम खारीझरिया का है. हाथियों के दल ने तीन भाईयों पर हमला कर दिया. इस घटना में एक भाई की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार खारीझरिया निवासी अनुज राम अपने दो भाइयों के साथ घर में सो रहा था रात 11 बजे घर लगभग 3 सौ मीटर दूर कटहल के पेड़ में लगे हुए फल को तोड़ने की आवाज सुनकर टॉर्च लेकर तीनों भाई घर से बाहर आए अंधेरे में कटहल पेड़ की आड़ में खड़े हाथियों को तीनों भाई देख नहीं पाए अनजाने में हाथियों के नजदीक पहुंच गए. उन्हें देख कर हाथियों ने उनपर हमला कर दिया. जान बचाने के लिए तीनों भाइयों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन एक हाथी ने अनुज को सूंड में लपेट लिया और उसे जमीन पर पटक कर बुरी तरह से कुचल दिया उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हाथियों ने अनुज के शव को बुरी तरह से कुचल कर क्षत-विक्षत कर दिया है.