Apr 13, 2025
अभिषेक शर्मा ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 50 गेंदों में शतक जड़कर सनराइजर्स हैदराबाद को दिलाई जीत
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रनों की शानदार पारी खेली। पंजाब किंग्स द्वारा मिले 246 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में ही हासिल कर सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार जीत दर्ज कराई। सनराइजर्स की इस जीत में सबसे अहम भूमिका बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने निभाई। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की साझेदारी बनाई।
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। जिसके बाद भी उन्होंने थमने का नाम नहीं लिया। अभिषेक 17वें ओवर में आउट हुए जब सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 222 रन था, तब तक उन्होंने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। अभिषेक ने 55 गेंदों में 141 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 10 छक्के और 14 चौके जड़े। ये अभिषेक का आईपीएल इतिहास का पहला शतक है। वह आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने केएल राहुल (132) का रिकॉर्ड तोड़ भी दिया है।
अभिषेक ने तोड़े 7 रिकॉर्ड
1. अभिषेक IPL में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बने
2. रन चेज करते हुए IPL इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने
3. IPL में तीसरा हाईएस्ट स्कोर बतौर प्लेयर
4. एक पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले दूसरे भारतीय बने
5. अभिषेक ने लगाया IPL का छठा सबसे तेज शतक
6. हैदराबाद के लिए खेली सबसे बड़ी पारी
7. हैदराबाद के लिए IPL में दूसरा सबसे तेज शतक
दिस वन इस फॉर ऑरेंज आर्मी
अभिषेक ने मैच के बाद कहा, "ईमानदारी से कहूं तो जब भी मैं सुबह जागता हूं तो कुछ ना कुछ लिखता हूं। आज मेरे मन में ऐसा ही विचार आया कि अगर मैं कुछ खास करता हूं तो उसे ऑरेंज आर्मी को समर्पित करूंगा। सौभाग्य से आज का दिन मेरा था।"