Apr 25, 2025
UPBoardresult2025
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 25 अप्रैल को 12:30 पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों की घोषणा की। जिसमें इंटरमीडिएट में प्रयागराज की महक जायसवाल ने 97.20% के साथ टॉप किया। और हाईस्कूल में यश प्रताप ने 97.83% के साथ टॉप कर परिवार और प्रदेश का नाम रौशन किया।

सीएम योगी ने दी विद्यार्थियों को बधाई
यूपी बोर्ड 2025 का रिजल्ट आने से छात्रों में खुशी का माहौल है। सीएम योगी ने भी एक्स पर पोस्ट कर छात्रों को बधाई दी है। सीएम ने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई! आप सभी ने अपने अथक परिश्रम, अनुशासन और दृढ निश्चय से यह सफलता प्राप्त की है। यह उपलब्धि आपके अभिभावक एवं गुरुजनों को गौरवान्वित करने वाली है। आप सभी को उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत शुभकामनाएं!
टॉपर्स को मिलेगा सरकार की ओर से पुरस्कार
यूपी बोर्ड में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की सूची भी upmsp.edu.in पर जारी की जा चुकी है। इस बार 12वी में टॉप 10 की सूची में 30 विद्यार्थियों का नाम शामिल है । और हाईस्कूल के टॉप 10 की सूची में 55 विद्यार्थियों ने अपना नाम दर्ज कराया है । जिन्हें राज्य सरकार की ओर से नगद पुरस्कार के साथ लैपटॉप और मोबाईल फोन का वितरण किया जाएगा।
यूपी बोर्ड में 80 प्रतिशत से अधिक रहा पासिंग रेट
इंटरमीडिएट की परीक्षा में 81.15 % बच्चों ने सफलता हासिल की है। वहीं 10वी में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 89.55 रहा। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 27.32 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और इंटरमीडिएट में 27.05 लाख अभ्यार्थी शामिल हुए।
24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित हुई थी परीक्षा
यूपी बोर्ड ने इस बार 24 फरवरी से 12 मार्च तक परीक्षाओं का आयोजन कराया था। परीक्षाओं का आयोजन कुंभ की समाप्ति के बाद कराया गया था। और परिणाम 25 अप्रैल को आया। कॉपियों को चेक होकर विद्यार्थियों के अंक चढाने में बोर्ड को 47 दिनों का समय लगा।