Apr 25, 2025
महाकाल के दरबार में मोबाइल बैन ! अब पर्स या जेब से फोन निकाला तो होगी कार्रवाई
उज्जैन (मध्य प्रदेश):
धर्मनगरी उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में अब मोबाइल फोन का उपयोग करना भारी पड़ सकता है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए सख्त आदेश जारी करते हुए परिसर में मोबाइल के उपयोग और साथ रखने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। धार्मिक परंपरा, शुचिता और दर्शन व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
मंदिर परिसर में मोबाइल रखने और उपयोग पर रोक
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि अब श्रद्धालु नंदी हाल, गर्भगृह या दर्शन स्थल पर मोबाइल से फोटो खींचते या वीडियो बनाते नजर आए तो उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल का केवल उपयोग ही नहीं, बल्कि उसे साथ रखना भी अब वर्जित रहेगा।
दर्शन व्यवस्था में आ रही थी बाधा
प्रबंधन का कहना है कि मोबाइल फोन से फोटो और वीडियो लेने के चक्कर में श्रद्धालु दर्शन पंक्ति में अनावश्यक रुकते हैं, जिससे अन्य श्रद्धालुओं को परेशानी और दर्शन में देरी का सामना करना पड़ता है। साथ ही मंदिर परिसर की पवित्रता और धार्मिक वातावरण भी प्रभावित हो रहा था।
श्रद्धालुओं के लिए लॉकर की सुविधा
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के प्रमुख प्रवेश द्वारों पर मोबाइल रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था की गई है:
मानसरोवर भवन
बड़ा गणपति रोड द्वार क्रमांक 04
अवंतिका द्वार क्रमांक 01
यहां श्रद्धालु अपना मोबाइल सुरक्षित जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं और दर्शन के बाद मोबाइल वापस ले सकते हैं।
नियम उल्लंघन पर कार्रवाई तय
महाकाल मंदिर के प्रशासक ने चेतावनी दी है कि यदि कोई श्रद्धालु परिसर में मोबाइल का प्रयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। मंदिर प्रशासन श्रद्धालुओं से अपील कर रहा है कि वे नियमों का पालन कर मंदिर की पवित्रता बनाए रखने में सहयोग करें।