Apr 19, 2025
"मास्साब, बुखार चढ़ रओ है… छुट्टी दे दो, नहीं तो स्कूल बंद हो जै!" — कलुआ की एप्लीकेशन ने जीता इंटरनेट
जब छुट्टी के लिए लिखी गई एप्लीकेशन बनी हंसी का पिटारा
स्कूल में छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखना आम बात है, लेकिन जब भाषा, भाव और स्टाइल देसी अंदाज़ में हो तो फिर मज़ा दोगुना हो जाता है। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही छुट्टी की एप्लीकेशन वायरल हो रही है जिसे पढ़कर लोग हँसी से लोट-पोट हो रहे हैं।
आईएएस अफसर ने शेयर की कलुआ की क्यूट एप्लीकेशन
यह मजेदार पोस्ट खुद एक आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा—"छुट्टी के लिए आवेदन पत्र!" और साथ में लगाई एक हंसने वाली इमोजी। पोस्ट में बच्चे द्वारा लिखा गया नाम और सब्जेक्ट दोनों ही कमाल के हैं।
मास्साब, बुखार चढ़ रओ है... छुट्टी दे दो, नहीं तो स्कूल बंद हो जै!"
बच्चे ने अपने प्रार्थना पत्र में बड़े ही दिलचस्प और देसी अंदाज़ में लिखा:
> "सेवा में, श्रीमान मास्साब,
माध्यमिक पाठशाला, बुंदेलखंड।
महोदय, सादर निवेदन है कि हम दो दिना से बुखार से तप रए हैं और ऊपर से नाक बहने की परेशानी भी हो रही है। इस कारण हम स्कूल आने में असमर्थ रहे। आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कि दो-चार दिन की छुट्टी दे दी जाए, तो बड़ी मेहरबानी होगी।
और मास्साब, अगर हम नई आए, तो कौन सो तमारो स्कूल बंद हो जै...!
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
कलुआ"
कलुआ बना इंटरनेट का हीरो
चाहे भाषा देसी हो या शैली मस्त-मलंग, कलुआ की मासूमियत ने सबका दिल जीत लिया है। ये पोस्ट न सिर्फ हंसी का कारण बनी, बल्कि ये भी दिखा गई कि जब बात दिल से हो — तो शब्दों की कोई सीमा नहीं होती।