Loading...
अभी-अभी:

आइब्रो सेट कराना पड़ा महंगा, नाराज़ पति ने काट दी पत्नी की चोटी हरदोई में दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला

image

Apr 19, 2025

 

आइब्रो सेट कराना पड़ा महंगा, नाराज़ पति ने काट दी पत्नी की चोटी हरदोई में दहेज प्रताड़ना का सनसनीखेज मामला

 

ब्यूटी पार्लर जाने से नाराज़ हुआ पति

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के साण्डी कस्बे के मोहल्ला सराय मुल्लागंज से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मायके में रह रही एक महिला जब अपनी आइब्रो सेट कराने के लिए ब्यूटी पार्लर गई, तो उसके पति को यह बात इतनी नागवार गुज़री कि उसने गुस्से में उसकी चोटी काट दी। यह मामला अब दहेज प्रताड़ना की गंभीर धाराओं में तब्दील हो गया है।

ब्यूटी पार्लर जाने से नाराज़ हुआ पति, गुस्से में  काट दी उसकी चोटी

 

दहेज की मांग और प्रताड़ना का आरोप

महिला के पिता राधाकृष्ण ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी जुग्गापुरवा, थाना हरपालपुर निवासी रामप्रताप के साथ लगभग एक वर्ष पूर्व की थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से दहेज में फ्रिज और कूलर जैसे सामान की मांग की जा रही थी। इसी को लेकर उनकी पुत्री को लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।

मायके में भी नहीं मिला सुकून

लगातार प्रताड़ना से तंग आकर एक सप्ताह पूर्व राधाकृष्ण ने अपनी बेटी को ससुराल से बुलाकर मायके में रख लिया था। लेकिन कुछ दिन पहले रामप्रताप तीन अन्य साथियों के साथ मायके पहुंचा और वहीं पर अपनी पत्नी की चोटी काट दी। इस घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई।

 

पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि महिला का ब्यूटी पार्लर जाना ही विवाद की जड़ बना। पति ने इसी बात से नाराज़ होकर बाल काटे थे।

दहेज एक्ट में मुकदमा दर्ज, जांच जारी

महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी (सीओ) रवि प्रकाश ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Report By:
Monika