Loading...
अभी-अभी:

तपती गर्मी से बेहाल मध्यप्रदेश, शिवपुरी 44 डिग्री के साथ सबसे गर्म

image

Apr 20, 2025

 तपती गर्मी से बेहाल मध्यप्रदेश, शिवपुरी 44 डिग्री के साथ सबसे गर्म

प्रदेश में तेज गर्मी का असर, 5 जिलों में लू का अलर्ट

मध्य प्रदेश इन दिनों तेज गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग ने रविवार को रतलाम, गुना, सागर, दमोह और सीधी में लू चलने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में दोपहर के समय गर्म हवाएं चलने की संभावना है, जिससे हीट स्ट्रोक का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा ग्वालियर, शिवपुरी और मंडला में रातें भी गर्म बनी रहने की उम्मीद है।

तेज धूप और गर्म हवाएं बना रहीं तापमान को उच्च

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार गर्म हवाओं की वजह से दिन और रात दोनों के तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है। सुबह से ही सूरज की तेज किरणें चुभने लगती हैं और दोपहर होते-होते गर्मी बेहद असहनीय हो जाती है। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक वेद प्रकाश का कहना है कि आने वाले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा। वहीं अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि इसके बाद तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन फिलहाल भीषण गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है।

शिवपुरी बना सबसे गर्म शहर, 44 डिग्री का आंकड़ा पार

शनिवार को शिवपुरी में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा था। इसके अलावा सागर और नर्मदापुरम में 42.8 डिग्री, मंडला और खजुराहो में 42.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इन इलाकों में दिनभर लोगों को घरों में ही रहना पड़ा।

40 डिग्री पार 26 शहर, बड़े शहरों में भी गर्मी का कहर

प्रदेश के कुल 26 शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया। भोपाल में 41.4 डिग्री, इंदौर में 40.2 डिग्री, ग्वालियर में 40.4 डिग्री, जबलपुर में 41.7 डिग्री और उज्जैन में 40.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इससे स्पष्ट है कि गर्मी सिर्फ छोटे शहरों तक सीमित नहीं, बल्कि बड़े नगरों में भी अपना असर दिखा रही है।

अभी राहत नहीं, सावधानी बरतना जरूरी

अगले तीन दिन गर्मी का यही तीखा स्वरूप बना रहेगा। विशेषज्ञों ने लोगों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी है। पर्याप्त पानी पीने, हल्के और ढीले कपड़े पहनने और छांव में रहने जैसे उपाय अपनाकर गर्मी से बचा जा सकता है।

Report By:
Monika