Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी के सीसीएस मीटिंग के बाद बड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड की ताकत, बोर्ड को मिला नया अध्यक्ष

image

Apr 30, 2025

पहलगाम हमले के बाद से ही मोदी सरकार एक्शन में है और बोर्डर पर युद्ध जैसे हालात बने हुए है। इसी बीच सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया। और पूर्व रो चीफ आलोक जोशी को बोर्ड नया अध्यक्ष बनाया...साथ ही बोर्ड के लिए सात सदस्दीय टीम का गठन किया गया। जिससे राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड की ताकत और बड़ गई है। बात दे कि बोर्ड के सातों सदस्य अपने क्षेत्रों के विशेषज्ञ होंगे। जिसमें से तीन सदस्य सेवानिवृत्त सेना के अफसर होंगे। और दो सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और एक विदेश में सेवा दे चुका अधिकारी शामिल होगा।

अजीत डोभाल की शक्ति में हुआ इजाफा, पाकिस्तान में तनाव का माहौल

राष्ट्रीय सलाहकार बोर्ड के पुनर्गठन के बाद प्रमुख सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की शक्ति में भी इजाफा हुआ है। जिसे लेकर पाकिस्तान में तनाव का माहौल है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय बोर्डर के चेकपोस्ट से अपनी सेनाएं हटा ली है और उनके झंडे भी नजर नहीं आ रहे हैं।

आलोक जोशी की नियुक्ति मामले में बड़ा फैक्टर

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकरा बोर्ड के नए अध्यक्ष की नियुक्ति अपने-आप में विशेष है। आलोक जोशी ने 2012 से 2014 तक रो चीफ के तौर पर महत्व कार्य किए है। इसने काम की तारीफ की जाती है। जोशी  2012  डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में रॉ प्रमुख बने थे। उसके बाद केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें NTRO का चेयरमैन बनाया गया था। वहीं 'पेगासस' मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित जांच समिति में भी जोशी बतौर सद्स्य शामिल थे।

पीएम ने दी सेना को खुली छुट

सरकार ने पहलगाम हमले को 26\ 11 के बाद भारत पर हुआ सबसे बड़ा हमला बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने आज प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक ली । और सेना को आंतकियों और उनके आकाओं पर फ्री हैड कार्रवाई करने ने निर्देश दिए। पीएम ने कहा कार्रवाई का तरीका, सयम, लक्ष्य सेना तय करे। सेना को अपने हिसाब से कार्रवाई करने की पूरी छुट है। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल थे। यह हमले के बाद यह दूसरी सीसीएस की बैठक थी। इससे पहले 23 अप्रैल को बैठक की गई थी।

 

 

Report By:
RAGINI RAI