Loading...
अभी-अभी:

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट आज से खुले, 22 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने कराया रजिस्ट्रेशन

image

Apr 30, 2025

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले

चार धाम यात्रा 2025 बुधवार, 30 अप्रैल को आधिकारिक रूप से शुरू हो गई है। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट पारंपरिक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। विशेष कार्य अधिकारी प्रजापति नौटियाल ने बताया कि ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में 22 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने तीर्थयात्रा के लिए पंजीकरण कराया और अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर जोर

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को विशेष महत्व दिया है। नौटियाल ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं। इसके अलावा, पुलिस की टीमें भी विभिन्न स्थानों पर यात्रियों की सहायता के लिए मौजूद हैं।

हरिद्वार में शुरू हुआ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन

हरिद्वार में सोमवार को यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण शुरू हो गए। दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों और विदेशी नागरिकों के लिए विशेष पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं। जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि इसके अलावा 20 निशुल्क पंजीकरण काउंटर भी स्थापित किए गए हैं।

सीएम धामी ने की पूजा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवित्र गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना की और अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले। जिसके बाद उन्होंने श्री यमुनोत्री धाम में यमुनोत्री मंदिर में आरती भी की।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बधाई दी

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री यमुनोत्री धाम एवं श्री गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ विधिवत रूप से खोल दिए जाएंगे। आज से चार धाम यात्रा-2025 प्रारंभ होने जा रही है, यह पावन यात्रा सनातन संस्कृति की आस्था, भक्ति एवं अमूल्य भावनाओं के अनूठे संगम का प्रतीक है।"

उन्होंने कहा, "राज्य सरकार की ओर से सभी श्रद्धालुओं का चार धाम यात्रा में स्वागत एवं अभिनंदन है। हमारी प्रार्थना है कि मां यमुना एवं मां गंगा के आशीर्वाद से सभी श्रद्धालुओं का जीवन मंगलमय हो।"

2 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

केदारनाथ धाम के कपाट 02 मई को खुलेंगे, उसके बाद 04 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।

Report By:
AANCHAL CHOUDHARY