Aug 8, 2022
भोपाल: राजधानी में रविवार रात करीब साढे आठ बजे जेके रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक नौ दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से कई वाहन सड़क के किनारे फुटबाल की तरह उछलते चले गए। टक्कर मारने के बाद भागने के फेर में तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर हवा में उछलकर पलट गई। कार चालक के बाहर निकलते ही भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। अशोका गार्डन पुलिस ने इस मामले में कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक पिपलानी के इंद्रपुरी सी सेक्टर के पते पर रजिस्टर्ड कार का चालक प्रभात चौराहे की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था। इस दौरान जेके रोड पर बाइक और स्कूटरों पर सवार महिलाओं और पुरुषों को पीछे से टक्कर मारता हुआ निकल गया। चश्मदीद नितिन ने बताया कि करीब नौ दोपहिया वाहनों को उसने टक्कर मारी थी और आगे जाकर जेके रोड पर पुलिया से टकराकर उसकी कार पलट गई। हादसे के कार चालक ने कार से निकलकर भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ से निकालकर हिरासत में लिया। हिट एंड रन के गंभीर मामले में देर रात तक पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे रहे। सभी घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है। इधर, कार चालक को मेडिकल के लिए हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है।
घायलों में ढाई साल का बच्चा भी शामिल
देर रात पुलिस ने बताया कि कार की टक्कर से दोपहिया सवार शैलेंद्र श्रीवास 40 साल, आरती श्रीवास 37, अमिता श्रीवास पांच साल, शान श्रीवास ढाई साल घायल है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार कार चालक इंद्रापुरी सी सेक्टर निवासी तरुण वायकर फार्मा सेक्टर से जुड़ा बिजनेस करता है। लेकिन पुलिस ने यह नहीं बताया कि तरुण वायकर की उम्र क्या है? उसके पिता का नाम क्या है, और कार में उसके साथ कौन-कौन थे?
डिंडौरी: जिले के बजाग थाना क्षेत्र के भुरसी गांव के समीप शहडोल पंडरिया राज्यमार्ग में चलते ट्रक में आग लग गयी। ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने ट्रक से कूद अपनी जान बचाई। हालांकि ट्रक में सीमेंट लोड होने से केवल टायर जलकर खाक हो गए है। घटना स्थल पर पहुँची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका है।
जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य बलोदा बाजार से 500 बैग सीमेंट लेकर ट्रक क्रमांक एम पी 19 एच 0893 शहडोल के लिये जा रहा था। तभी बजाग थाना क्षेत्र के भुरसी गांव में जंगल किनारे घाट पर अचानक टायरों में आग लग गयी देखते ही देखते ट्रक के 09 पहिये जलकर खाक हो गए। ट्रक चालक अच्छे लाल निवासी जिला रीवा ने बताया कि ट्रक घाट में चढ़ रहा था कि अचानक टायर में आग लग गयी,कंडक्टर ने देखा और हम दोनों ट्रक से कूद कर बाहर आये, ग्रामीणों की मदद से फायर ब्रिगेड को फोन किया जब तक फायर ब्रिगेड पहुची तब तक टायर जल चुके थे।