Jul 14, 2025
भोपाल में बैन, पर जुनून नहीं थमा: रायसेन की उफनती नदी में ‘मड चैलेंज’ का रिहर्सल, जीप-जिप्सियों से ड्राइवर्स ने पार की 4 फीट गहरी धार
भोपाल/रायसेन।
भोपाल में मड चैलेंज और ऑफ-रोडिंग इवेंट्स पर लंबे समय से प्रतिबंध है, लेकिन बारिश के साथ ही एक बार फिर इसका क्रेज युवाओं में सर चढ़कर बोल रहा है। शहर में प्रतिबंधों के चलते अब मड चैलेंज प्रेमी इसकी प्रैक्टिस के लिए आसपास के जिलों का रुख कर रहे हैं। सोमवार को भोपाल के दर्जनभर से ज्यादा ट्रेंड ड्राइवर्स रायसेन जिले की नंदोरा नदी पहुंचे, जहां उन्होंने उफनते बहाव के बीच अपनी कस्टमाइज गाड़ियों को उतारकर अभ्यास किया।
उफनती नदी, तेज बहाव और बीच में बंद गाड़ी… फिर भी नहीं डगमगाए स्टंटर्स
नंदोरा नदी में सोमवार को करीब 12 से 14 जीप और जिप्सियां तेज बहाव के बीच से निकाली गईं। कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि ड्राइवर्स पूरी सतर्कता के साथ अपनी गाड़ियों को 3 से 4 फीट तक गहरे पानी से निकालते नजर आए। एक जीप जब बीच धार में बंद हो गई तो दूसरे ड्राइवर्स ने तुरंत उसे रस्सियों से बांधकर बाहर निकाला।
"हमारी गाड़ियां कस्टमाइज होती हैं, हर खतरे से निपटने के लिए तैयार" – शहजाद खान
ऑफ-रोडिंग ग्रुप से जुड़े अब्दुल शहजाद खान ने बताया –“हमारी गाड़ियां खासतौर पर इस तरह के मौसम और परिस्थितियों के लिए कस्टमाइज की जाती हैं। इनमें रोल केज, विंच, टोइंग रोप, सेफ्टी किट और वाटरप्रूफिंग जैसे सेफ्टी इक्यूपमेंट्स पहले से लगे रहते हैं। ड्राइवर्स में भी फिजिकल और मेंटल ट्रेनिंग होती है ताकि किसी भी इमरजेंसी में तुरंत रेस्क्यू कर सकें।”
भोपाल में बंद, इसलिए रायसेन, सीहोर और बैरसिया बन रहे नए 'ट्रैक'
भोपाल में बीते कुछ सालों से पर्यावरणविदों की आपत्ति और पुलिस सख्ती के चलते मड चैलेंज जैसे आयोजनों पर पूरी तरह पाबंदी है। हाल ही में कोह-ए-फिजा थाना पुलिस ने सेफिया कॉलेज ग्राउंड पर मड चैलेंज की प्रैक्टिस कर रहे युवाओं को हटाया था। प्रशासन का मानना है कि इससे सार्वजनिक संपत्ति और पर्यावरण को नुकसान होता है।
इस सख्ती के कारण अब ये ग्रुप्स अपने ट्रायल के लिए रायसेन, सीहोर, बैरसिया जैसी जगहों का रुख कर रहे हैं, जहां गांवों के पास बहती नदियां और कच्चे रास्ते उन्हें ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर माहौल देते हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, प्रशासन अब सतर्क
सोमवार को रायसेन की नंदोरा नदी में हुए इस अभ्यास के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। वीडियो में तेज बहाव के बीच जीप-जिप्सियों का निकलना और एक कार को रेस्क्यू करते दिखाया गया है।
प्रशासन ने फिलहाल ऐसे आयोजनों की अनुमति नहीं दी है, लेकिन आने वाले समय में बढ़ते ट्रेंड को देखकर नई गाइडलाइन बनाई जा सकती है।