Jan 19, 2024
Seoni Crime News: एमपी के सिवनी में आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, इस बीच एक आरोपी भागने में सफल रहा. दरअसल, पुलिस टीम चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन आरोपियों ने घात लगाकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की और गोली हेड कांस्टेबल के पेट में लगी. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद चौथे आरोपी ने फायरिंग की और भाग गया.
पुलिस टीम उसके साथी को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हेड कांस्टेबल की हालत गंभीर होने पर उसे नागपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने भिंड जिले के रहने वाले आरोपियों के कब्जे से एक इनोवा कार जब्त की है. एसपी ने फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की है.