Loading...
अभी-अभी:

पुत्र ही निकला पिता का हत्यारा, खुलासा

image

Aug 8, 2022


बेमेतरा के ग्राम अतरझोला में हुई हत्या का खुलासा साजा थाना पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही कर दिया मृतक गिरधारी सोनकर का हत्यारा पुत्र ही निकला है एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक गिरधारी सोनकर की उसी के 22 वर्षीय पुत्र दौवा सोनकर ने पैसा नहीं देने को लेकर हत्या कर दी आरोपी ने अपने ही पिता के सिर पर टांगी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया और साक्ष्य छुपाने के लिए कमर से पत्थर बांधकर सुरही नदी में फेंक दिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

ग्राम अतरझोला में हत्या का हुआ खुलासा पुत्र ही निकला हत्यारा पिता द्वारा पुत्र को पैसा नहीं देना बना कारण

 जिले के साजा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौहा भाठा के आश्रित ग्राम अतरझोला जहा पर बीते कल हुए हत्या की गुत्थी को साजा थाना पुलिस ने महज 24 घँटे में ही सुलझा लिया है,वही बेमेतरा एस पी धर्मेंद्र सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि मृतक गिरधारी सोनकर उम्र 50 वर्ष को उसी के 22 वर्षीय पुत्र दौवा सोनकर ने पैसा नहीं देने को लेकर अपने ही पिता के सिर पर टांगी से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और साक्ष्य छुपाने कमर में बिजली सर्विस वायर से पत्थर बांधकर ग्राम अतरझोला के सुरही नदी में फेंक देना कुबूल किया गया है जिसपर धारा 302 , 201 भादवि पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ।