Apr 14, 2025
रोहित शर्मा ने डगआउट से किया एक इशारा, पलट गया पूरा मैच
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने जोरदार वापसी की है। लगातार दो मैच हारने के बाद मुंबई की किस्मत चमक गई और टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान पर मुंबई ने दिल्ली के हाथ से जीत छीन ली। 19वें ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन खिलाड़ियों के रन आउट होने से मुंबई ने मैच ही पलट दिया। लेकिन वास्तव में मुंबई की जीत का निर्णायक मोड़ क्या था? आइए जानते हैं...
MI ने तोड़ी गुजरात की विनिंग स्ट्रीक
आईपीएल 2025 में अब तक दिल्ली की टीम जीत के रथ पर सवार रही थी। लेकिन रविवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालांकि, इस मैच में भी दिल्ली जीत की कगार पर थी, लेकिन अंत में टीम ने 64 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। जिसके बाद लगातार तीन रन आउट का चमत्कार देखने को मिला। इतना ही नहीं एक बल्लेबाज को स्टंपिंग के कारण आउट भी दिया गया। दिल्ली के लिए करुण नायर ने 89 रन बनाए, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी यह कोशिश जीत में तबदील नहीं हो पाई।
कर्ण शर्मा को आज इस मैच में एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए मुंबई के लिए जीत की कहानी लिखी। कर्ण शर्मा ने अभिषेक पोरेल को कैच कराकर पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद अगले ओवर में सेंटनर ने करुण नायर को क्लीन बोल्ड कर दिया। तब तक मैदान पर काफी ओस पड़ चुकी थी और 13वें ओवर में अक्षर पटेल को बुमराह ने कैच आउट करा दिया। इसी बीच रोहित ने डगआउट से बैठकर एक सलाह दी, जिसकी वजह से MI ने 12 रन से दिल्ली को हरा दिया।

रोहित शर्मा की सलाह ने बदला पूरा मैच
जब मैच आसानी से दिल्ली कैपिटल्स की झोली में जा सकता था, तभी रोहित ने डगआउट में बैठे-बैठे सलाह दी की नई गेंद लेनी चाहिए और दोनों साइड से स्पिनर्स को लगाना चाहिए। इस पूरी घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रोहित शर्मा की इस सलाह को टीम ने सुना और मैच का पूरा रुख पलट गया। रोहित के कहने के बाद तीन ओवर मुंबई इंडियंस ने स्पिनर्स कर्ण शर्मा और मिचेल सेंटनर से करवाए। इस दौरान सिर्फ 19 रन खर्च हुए और कर्ण शर्मा ने ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल को भी आउट किया। यहीं से दिल्ली पर दबाव बनना शुरू हो गया था और धीरे-धीरे मैच उनके हाथ से निकल गया।