Loading...
अभी-अभी:

MP की बेटियों के लिए खुशखबरी: ‘इकलौती बेटी’ होने पर मिलेगी ₹5000 की छात्रवृत्ति, जानें कैसे करें आवेदन

image

Apr 14, 2025

MP की बेटियों के लिए खुशखबरी: ‘इकलौती बेटी’ होने पर मिलेगी ₹5000 की छात्रवृत्ति, जानें कैसे करें आवेदन

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य की इकलौती बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए *"एकल बालिका शिक्षा विकास छात्रवृत्ति योजना"* शुरू की है । इस योजना के तहत, पात्र छात्राओं को *प्रतिवर्ष 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता* दी जाएगी, जिससे उनकी पढ़ाई में आने वाले खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी। 

 

योजना के मुख्य लाभ: 

- इकलौती बेटियों को *5,000 रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति*। 

- राशि सीधे छात्रा के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। 

- योजना का उद्देश्य लड़कियों की शिक्षा को निरंतर बनाए रखना है। 

पात्रता शर्तें: 

आवेदक छात्रा *मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी* होनी चाहिए । 

छात्रा अपने माता-पिता की *इकलौती संतान* हो । 

उसने *MP बोर्ड से 10वीं कक्षा में 60% या अधिक अंक* प्राप्त किए हों । 

वह *कक्षा 11वीं या 12वीं* में पढ़ रही हो और उसका स्कूल *1,500 रुपये प्रतिमाह से कम फीस* लेता हो । 

पिछली कक्षा में उसका *उत्तीर्ण* होना जरूरी है । 

 आवश्यक दस्तावेज: 

आधार कार्ड 

मध्य प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र 

10वीं/11वीं की मार्कशीट 

बैंक पासबुक 

एकल संतान प्रमाण पत्र (सरकारी कर्मचारियों के लिए) 

राशन कार्ड 

पासपोर्ट साइज फोटो 

 आवेदन प्रक्रिया: 

1. यह योजना *ऑफलाइन* है। 

2. छात्राएं अपने *स्कूल के प्रधानाचार्य* से संपर्क कर आवेदन कर सकती हैं। 

3. आवेदन *MP शिक्षा पोर्टल (https://shikshaportal.mp.gov.in)* पर भी दर्ज किया जाएगा। 

4. छात्रा का प्रोफाइल पोर्टल पर पंजीकृत होना चाहिए।