Loading...
अभी-अभी:

भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई - ऑनलाइन टास्क जॉब के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

image

Apr 14, 2025

भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: ऑनलाइन टास्क जॉब के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

 भोपाल, 14 अप्रैल 2025: ऑनलाइन टास्क कम्पलीट कर प्रॉफिट का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद (गुजरात) और श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर, राजस्थान) से गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा लोगों को टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से जोड़कर घर बैठे ऑनलाइन फ्लाइट टिकट बुकिंग और रेटिंग देने जैसे टास्क के बदले कमाई का लालच दिया जाता था।

 पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) श्री पंकज श्रीवास्तव, डीसीपी अपराध श्री अखिल पटेल एवं एडीसीपी श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में और एसीपी साइबर श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

 ठगी का तरीका :

आरोपियों द्वारा टेलीग्राम पर फर्जी ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ा जाता था और फ्लाइट टिकट बुकिंग के नाम पर फेक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया जाता था। शुरुआत में कम रकम डिपॉजिट करवाकर अधिक पैसा वापस भेजा जाता था ताकि विश्वास बनाया जा सके। इसके बाद अधिक लाभ का लालच देकर लाखों रुपये डलवाए जाते थे। जब पीड़ित अधिक रकम विड्रॉ करना चाहता, तो 'स्कोर कम' होने का बहाना बनाकर भुगतान रोक दिया जाता था।

Cyber Crime
Cyber Crime

 शिकायत का आधार:

भोपाल की पूजा द्विवेदी ने 7 नवम्बर 2024 को साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दी थी कि उनसे कुल 5,94,795 रुपये की ठगी की गई है।

 गिरफ्तार आरोपी:

 1. कनकभाई अहमदाबादी (32), निवासी चमनपुरा, अहमदाबाद – आरोपी ने अपराध में प्रयुक्त बैंक खाता किराए पर दिया था।

  2. हंसराज गोदारा (22), निवासी श्रीडूंगरगढ़, राजस्थान – आरोपी ने भी फर्जी खाते किराए पर दिए थे।

 पलिस ने एक मोबाइल और एक सिम कार्ड जब्त किया है।

प्रकरण क्रमांक 36/24, धारा 319(2), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

 साइबर क्राइम ब्रांच ने आम नागरिकों से अपील की है कि इस प्रकार की ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना भोपाल साइबर हेल्पलाइन नंबर 9479990636 या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तत्काल दें।

Report By:
Monika