Sep 13, 2024
PM मोदी को हमेशा खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए देखा गया है। हाल ही में समाप्त हुए पेरिस पैरालंपिक्स में देश का मान बढ़ाने वाले पैरालंपिक्स खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर मुलाकात कर जीत की बधाई दी। इस दौरान पैरालंपिक्स एथलीटों ने प्रधानमंत्री मोदी से अपना अनुभव शेयर किया. पेरिस पैरालंपिक्स में 29 मेडल भारत के नाम करने वाले खिलाड़ियों ने अपनी जीत का क्रेडिट PM मोदी को दिया.
एथलीटों संग मोदी ने की खास बातचीत
खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सभी पदक विजेताओं से खास बातचीत की। रजत पदक विजेता योगेश कथुनिया ने PM को अपना परम मित्र बताया. योगेश ने कहा दूसरों के लिए पीएम का मतलब प्राइम मिनिस्टर होता है, लेकिन हमारे लिए पीएम का मतलब परम मित्र है.
पैरालंपिक्स खिलाड़ियों ने PM को दिये गिफ्ट
इस अवसर पर पेरिस पैरालंपिक्स में विजय होने वाले खिलाड़ियों ने अपनी ओर से पीएम मोदी को गिफ्ट में टी- शर्ट, जूते, तीर जैसी चीजें भेट की।
PM मोदी ने दिया खास मैसेज
पैरा-एथलीटों के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दिव्यांगों को प्रशिक्षण देने से पहले उन्हें उस जीवन को जीने के लिए मानसिक रूप से तैयार करने की आवश्यकता है। पैरा-एथलीटों को प्रशिक्षण देने वाले असाधारण लोग हैं। दिव्यांगों को ना केवल तकनीक सिखाने की जरुरत है बल्कि जीवन जीने का तरीका भी सिखाने की आवश्यकता हैं।
