Apr 13, 2025
खत्म हुआ मलमास, अब फिर गूंजेंगी शहनाइयां! अप्रैल में शादियों के 9 शुभ मुहूर्त
लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार वह घड़ी आ गई है जिसका हर घर-परिवार बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था! 13 अप्रैल 2025 को मलमास (खरमास) की समाप्ति के साथ ही शुभ कार्यों पर लगी रोक हट गई है और अब एक बार फिर से गूंजेंगी शहनाइयां, सजेंगी बारातें और होंगे सात फेरे।
क्या है मलमास और क्यों नहीं होते शुभ कार्य ?
हिंदू पंचांग के अनुसार मलमास यानी अधिक मास उस अवधि को कहा जाता है जब सूर्य देव एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश नहीं करते। यह समय धार्मिक दृष्टि से शुभ कार्यों के लिए वर्जित माना जाता है। इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि कार्य नहीं किए जाते।
लेकिन अब खुशखबरी यह है कि 13 अप्रैल की रात को सूर्य के मीन से मेष राशि में प्रवेश करने के साथ ही खरमास समाप्त हो चुका है। और 14 अप्रैल से पुनः शुभ कार्यों की शुरुआत हो रही है।
शादी के लिए अप्रैल में मिलेंगे 9 सुनहरे अवसर!
शुभ विवाह मुहूर्त:
14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल
क्या करें अब?
अगर आपके घर में शादी की तैयारियाँ रुकी हुई थीं, तो अब है उन्हें पूरा करने का सही समय! इन मुहूर्तों में विवाह के साथ-साथ गृह प्रवेश, मुंडन और यज्ञोपवीत संस्कार जैसे शुभ कार्य भी किए जा सकते हैं।