Loading...
अभी-अभी:

एमपी वासी नहीं उठा पा रहे पीएमश्री एंबुलेंस सेवा का लाभ...सीएम यादव ने अधिकारियों को दिए व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश

image

Apr 26, 2025

मध्य प्रदेश में आपातकालीन चिकित्सा परिस्थितियों में मरीज को जल्द और बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए पीएमश्री एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। जिसे लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए। दरअसल प्रदेश के 55 राज्यों में से केवर 13 राज्यों को ही इस एंबुलेंस की सुविधा मिल पाई है।

जिसकारण सीएम ने अधिकारियों को स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। सीएम डॉ.मोहन यादव ने उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं के आभाव वाले क्षेत्रों में पीपीपी मोड पर अस्पताल बनाने के प्रस्ताव तैयार करने को कहा। ताकि सड़क दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा में ट्रॉमा यूनिट और प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम को घटनास्थल तक एयर एम्बुलेंस से पहुंचाया जाए।

सीएम ने दिया क्षेत्रों को चिंहित करने का आदेश

सीएम ने अपने भवन में आयोजत इस समीक्षा बैठक में कई विभागों के अधिकारियों को समन्वय बना कर काम करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन जगहों पर दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। उन जगहों को चिंहित करने और इन क्षेत्रों से ट्रॉमा सेंटर तक घायल को जल्दी पहुंचाने के लिए सुनियोजित योजना पर कार्य करने के आदेश दिये।

 61 मरीजों को मिला एयर एंबुलेंस का लाभ

अब तक 61 मरीजों को पीएमश्री एम्बुलेंस सेवा का लाभ मिल चुका है। जिसमें से 52 मामलों में निशुल्क सेवा प्रदान की गई है। जबकि 9 मामलों में सेवा की फिस ली गई है। साथ ही संभाग में दुर्घटना या आपदा होने पर इस एंबुलेंस के निःशुल्क प्रयोग के लिए जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी की अनुशंसा पर स्वीकृति दे सकते हैं।  जबकि संभाग के बाहर जाने के लिए स्वास्थ्य आयुक्त स्वीकृति देंगे।

क्या हो पीएमश्री एंबुलेंस सेवा

पीएमश्री एंबुलेंस सेवा मरीजों को त्वरित इलाज प्रदान करने के लिए शुरू की गई सुविधा है। इसमें एयर एंबुलेंस के माध्यम से पैरामेडिकल की टीम घायल या मरीज तक पहुंचकर उसे शीघ्र राहत प्रदान करती है। यह एंबुलेंस सेवा आपातकालीन चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रयोग की जाती है।

 

 

 

 

Report By:
RAGINI RAI