Apr 29, 2025
"महंगा फोन, महंगी गलती! iPhone चोरी करते पकड़ा गया युवक, मेट्रो में भीड़ ने सिखाया सबक"– वीडियो वायरल
नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो में हल्के-फुल्के झगड़े आम हैं, लेकिन इस बार का मामला कुछ ज्यादा ही गर्म रहा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रियों ने एक युवक को iPhone 16 चोरी करते पकड़ा और फिर जो हुआ, उसने हर किसी को हैरान कर दिया।
बीच कोच में हुई धुनाई, जयकारों से गूंजा मेट्रो का माहौल
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही युवक को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया, यात्री उस पर टूट पड़े। एक भारी-भरकम शख्स ने पहले उसे जोरदार थप्पड़ जड़ा, फिर घूंसे बरसने लगे। चोर ने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की, लेकिन लोग एक न सुने। उसे पकड़कर मेट्रो के बीचोबीच ले जाया गया और वहीं तगड़ी 'क्लास' ले ली गई।
57 सेकंड की इस ‘क्लेश’ क्लिप में दिखी यात्रियों की नाराजगी
करीब 57 सेकंड लंबे इस वीडियो में यात्रियों का गुस्सा साफ झलकता है। कुछ लोग जयकारे लगाते नजर आए तो वीडियो बना रहा शख्स आखिर में ‘मारो-मारो’ चिल्लाता दिखा। माना जा रहा है कि युवक ने एक यात्री का महंगा iPhone 16 चोरी करने की कोशिश की थी, जिसकी शुरुआती कीमत भारत में करीब 79,900 रुपये है।
यूजर्स बोले - चोरों को ऐसा ही सबक मिलना चाहिए
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “जो दूसरों की मेहनत की कमाई पर हाथ डालते हैं, उनकी कुटाई बनती है।” दूसरे ने कहा, “अब मेट्रो में जेबकतरे आम हो गए हैं, सतर्क रहना जरूरी है।”
पुलिस तक पहुंचा मामला ?
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो में दिख रहे युवक को पुलिस के हवाले किया गया या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग लगातार यह मांग कर रहे हैं कि ऐसे अपराधियों को सख्त सज़ा मिलनी चाहिए।