Apr 20, 2025
लाखों की चोरी कर पिया पतीले में रखा दूध, यही हरकत पड़ी महंगी, चोर गिरोह का खुलासा; दो गिरफ्तार
दूध की एक चुस्की ने खोल दी चोरी की गुत्थी
सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र के ग्राम मझगवां में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने घर में घुसकर लाखों की संपत्ति चुरा ली, लेकिन किचन में रखे दूध को पीने की गलती ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने दूध के पतीले से मिले फिंगरप्रिंट के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रात के अंधेरे में दी वारदात को अंजाम
घटना 28 जनवरी की है जब पीड़ित परिवार गहरी नींद में सो रहा था। इसी दौरान दो चोरों ने घर में सेंधमारी की और सोना, चांदी व नगदी समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी के वक्त एक चोर किचन में गया और फ्रिज में रखा दूध पी गया। यही छोटी सी गलती उसके गले की फांस बन गई।
दूध के पतीले से मिला अहम सुराग
चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घर के सदस्यों ने बताया कि चोरों ने दूध भी पी लिया था। पुलिस ने पतीले को जब्त कर फिंगरप्रिंट जांच के लिए भेजा। पतीले पर मिले निशान से पुलिस को बड़ा सुराग मिला और जांच की दिशा बदल गई।
मुख्य आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
फिंगरप्रिंट जांच के आधार पर पुलिस मुख्य आरोपी मदन जायसवाल निवासी कटनी तक पहुंची। उसे गिरफ्तार करने के बाद उसके साथी को भी दबोचा गया। पूछताछ में दोनों ने मझगवां सहित कई अन्य चोरियों की बात कबूल की।
जेल में बनी थी चोरी की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि मदन जायसवाल की दोस्ती मैहर जेल में रामनगर निवासी एक अन्य कैदी से हुई थी। उसी ने अमरपाटन क्षेत्र के बारे में जानकारी दी, जहां दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई।
अभी और खुलासों की उम्मीद
पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में गिरोह से जुड़ी अन्य चोरियों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी एक संगठित गिरोह से ताल्लुक रखते हैं और कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।