Apr 20, 2025
प्रेम की अंधी दौड़: भतीजे संग भागी महिला, पति और मासूम बेटियां रह गए अकेले
छतरपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। नौगांव थाना क्षेत्र में एक महिला अपने ही भतीजे के साथ प्रेम संबंध में इतनी डूबी कि अपने पति और तीन मासूम बच्चियों को छोड़कर फरार हो गई।
भतीजे के प्यार में पागल हुई महिला
जानकारी के मुताबिक, वनगांय गांव की रहने वाली राजकुमारी अहिरवार का अपने भतीजे आकाश के साथ पिछले छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान वह अपने मायके में रह रही थी और अपने पति मनीष अहिरवार के पास बच्चियों को छोड़ चुकी थी।
पति ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट
कुछ दिन पहले ही मनीष अपनी पत्नी को मायके से वापस ससुराल लाया था। लेकिन जैसे ही मौका मिला, राजकुमारी अपने भतीजे आकाश के साथ घर से फरार हो गई। मनीष तीन बच्चियों को साथ लेकर नौगांव थाना पहुंचा और पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
साथ ले गई नकदी और कीमती जेवर
पति का आरोप है कि महिला घर से जाते वक्त करीब दो लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और पचास हजार रुपये नगद भी साथ ले गई है। इस हरकत से मनीष सदमे में है और लगातार न्याय की गुहार लगा रहा है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
नौगांव थाना पुलिस ने मनीष की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अब फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही महिला और उसके प्रेमी को तलाश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।