Loading...
अभी-अभी:

MP में लव जिहाद का नया मामला: इंदौर में 'कामरान' ने करण बनकर की दोस्ती, फिर धमकियों का सिलसिला शुरू

image

May 4, 2025

MP में लव जिहाद का नया मामला: इंदौर में 'कामरान' ने करण बनकर की दोस्ती, फिर धमकियों का सिलसिला शुरू

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद जब असलियत सामने आई, तो युवती और परिवार को मिली जान से मारने की धमकी

 इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक और कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है। आरोप है कि मोहम्मद कामरान नामक युवक ने सोशल मीडिया पर अपना नाम 'करण' बताकर एक युवती से दोस्ती की और जब युवती को उसकी असलियत का पता चला, तो उसने बात करना बंद कर दिया। इसके बाद आरोपी ने न सिर्फ शादी के लिए दबाव बनाया, बल्कि युवती और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा।

 परिवार को दी धमकियां, किया उत्पीड़न

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि जब एक महिला परिजन ने आरोपी को रोका, तो उसने उसे भी धमकाया। बाद में जब युवती के भाई ने बातचीत की कोशिश की, तो आरोपी ने पूरे परिवार को जान से मारने और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दे डाली। परिवार अब दहशत में है और सुरक्षा की मांग कर रहा है।

 पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी फरार

इस मामले में पीड़िता के भाई ने द्वारकापुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने छेड़छाड़ समेत IPC की अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक लव जिहाद से जुड़ी विशेष धाराएं मामले में नहीं जोड़ी गई हैं।

 हिंदू संगठनों का आक्रोश, थाने का घेराव

इस मामले को लेकर विश्वकर्मा समाज समेत कई हिंदू संगठनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि लव जिहाद से संबंधित धाराएं नहीं जोड़ी गईं, तो आंदोलन किया जाएगा। थाना प्रभारी राहुल राजपूत पर भी निष्क्रियता के आरोप लगाए गए हैं।

Report By:
Monika