Loading...
अभी-अभी:

"सांड बाबा का फल ठेला अटैक!" – छतरपुर में दौड़ते-कूदते आया, दुकान को कर दिया धाराशायी ,देखे विडियो

image

Apr 22, 2025

"सांड बाबा का फल ठेला अटैक!" – छतरपुर में दौड़ते-कूदते आया, दुकान को कर दिया धाराशायी ,देखे विडियो

 

बस स्टैंड पर लोगों को नहीं पता था कि फल खरीदना भी हो सकता है ‘एडवेंचर’!

 छतरपुर के बस स्टैंड पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक बेफिक्र सांड, किसी फिल्मी एक्शन हीरो की तरह, फल के ठेले पर ऐसी छलांग लगाई कि सब देखते रह गए।

 लोग ठेले पर आम, अंगूर और केला तुलवा रहे थे, लेकिन सांड ने सोचा—"आज कुछ तूफानी करते हैं!" और बस स्टैंड पर लगे CCTV में कैद हो गई उसकी ‘फ्लाइंग एंट्री’।

बस स्टैंड पर लोगों को नहीं पता था कि फल खरीदना भी हो सकता है ‘एडवेंचर’!

 लोगों ने जान बचाई, फल हुए शहीद

देखते ही देखते ठेले के आसपास खड़े लोग जान बचाकर इधर-उधर भागे। कुछ को हल्की चोटें भी आईं, लेकिन सांड बाबा ने अपने ‘मिशन फलविनाश’ को सफलतापूर्वक अंजाम दे दिया।

 क्या बोले नगरवाले?

स्थानीय लोग बोले—"ये कोई पहली बार नहीं है, आवारा सांडों का आतंक हर जगह है, लेकिन कोई कुछ करता नहीं।" अब देखना है कि प्रशासन जागता है या अगली बार कोई ठेला फिर से WWE का रिंग बनता है।

 

Report By:
Monika