Loading...
अभी-अभी:

सिंहस्थ की तैयारियों में जुटी एमपी सरकार,एमपी सीएम ने दिये व्यवस्थाओं को लेकर कई निर्देश

image

May 13, 2025

प्रयागराज में महाकुंभ के बाद 2028 में उज्जैन में सिंहस्थ का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें एमपी की मोहन सरकार कोई भी चूक नहीं करना चाहती है। जिसे लेकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। एमपी में सिंहस्थ के आयोजन के लिए अभी तक 153 योजनाओं को मंजूरी दी जा चुकी है। जिसकर कार्य शुरू हो चुका है। जिसके बारे में सीएम डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए है।

सीएम ने व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट बनाने के निर्देश दिए

सीएम ने 2028 के सिंहस्थ में साधु, संतों और श्रद्धालुओं को दिव्य, भव्य और अलौकिक अनुभव हो इसलिए सभी एजेंसियों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिया। और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए संपूर्ण मेला क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने की बात कही। उन्होंने कहा की मेला क्षेत्र से कनेक्टिविटी के लिए 4 लेन और 6 लेन की सड़के होनी चाहिए।

आधुनिक तकनीकों से की जाए कार्यों की मॉनिटरिंग

सीएम ने कहा कि कार्य की भौतिक प्रगति के साथ कार्य की गुणवत्ता का आंकलन करने के लिए  कार्यों की मॉनिटरिंग आधूनिक तकनीकों से की जाए । साथ ही रेलवे विभाग से समन्वय कर शासन के विभाग इंटीग्रेटेड कार्य योजना बनाए। जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन सुव्यवस्थित रूप से हो सके। 

प्रदेश में देवलोक और मेडिकल टूरिज्म पर काम किया जाए

एमपी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उज्जैन के मुख्य देव स्थानों को जल्द ही देवलोक के रूप में विकसित करने की कार्य योजना बनाई जाए। साथ ही स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए जिले को मेडिकल टूरिज्म का हब बनाने की दिशा में काम किया जाए। जिसके लिए योगा, वेलनेस, नेचुरोपैथी, एलोपैथी और आयुर्वेद के केंद्रों के साथ मेडिकल डिवाइस उद्योग, मेडिकल रिसर्च और फार्मा कंपनियों संस्थाओं को साथ लेकर एकीकृत कार्ययोजना तैयार की जाए।

उज्जैन में कुंभ
उज्जैन में कुंभ

क्या है सिंहस्थ

उज्जैन में आयोजित होने वाले कुंभ को सिंहस्थ कहते है। क्योंकि यह कुंभ मेला तब आयोजित किया जाता है। जब 12 साल बाद बृहस्तपति सिंह राशि में आता है। मान्याता है कि जिन 4 स्थानों पर अमृत की बूंदे गिरी थी। इसमें से उज्जैन की शिप्रा नदी भी एक है। जिसमें सिंहस्थ के वक्त डूबकी लगाने से सारे पाप धूल जाते है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार नासिक प्रयागराज में कुंभ का आयोजन 4 सालों के अंतराल पर होता है।

 

Report By:
RAGINI RAI