May 13, 2025
कूनो से भटके चीते शिवपुरी के खेतों में फैला रहे दहशत, फसलें चौपट, किसान बेबस
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कूनो नेशनल पार्क से भटके पांच चीतों का झुंड किसानों के लिए मुसीबत बन गया है। ये चीते गांवों के खेतों में डेरा जमाए हुए हैं, जिससे प्याज जैसी फसलें बर्बाद हो रही हैं। मवेशियों पर हमले और फसलों के नुकसान से किसान परेशान हैं। वन विभाग की मॉनिटरिंग जारी है, लेकिन ग्रामीणों में डर का माहौल है। भीषण गर्मी में लोग घरों में कैद हैं और बच्चे बाहर नहीं निकल पा रहे।
सेमरी गांव में चीतों का कब्जा
सेमरी गांव की किसान अनीता ने बताया कि चार दिनों से चीते उनके खेतों में जमे हैं। पकी फसलों की कटाई रुक गई है, क्योंकि वन विभाग ने अकेले खेतों में जाने से मना किया है। इससे किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
प्याज की फसल पर संकट
प्याज की फसल सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही है। तेज धूप और कटाई में देरी से तैयार प्याज खराब हो रहा है। किसान खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे, जिससे आर्थिक नुकसान बढ़ता जा रहा है।
वन विभाग की ट्रैकिंग, समाधान नहीं
कूनो और वन विभाग की टीमें चीतों की निगरानी कर रही हैं, लेकिन उन्हें खेतों से हटाने में सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों का कहना है कि सुरक्षा इंतजाम नाकافی हैं, जिससे खतरा बरकरार है।
बच्चों में डर, ग्रामीण तनाव में
चीतों की मौजूदगी से गांवों में दहशत है। लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे, और बच्चों को खेलने से रोका जा रहा है। गर्मी और बिजली कटौती के बीच घरों में कैद ग्रामीण मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं।
मवेशियों पर हमले, आर्थिक नुकसान
चीतों ने कई मवेशियों को अपना शिकार बनाया है, जिससे किसानों को दोहरा झटका लग रहा है। पहले से महंगाई से जूझ रहे ग्रामीण अब मवेशियों के नुकसान से और परेशान हैं। वे प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।