Dec 6, 2022
मोबाइल फोन एक बार यदि गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो इसके बाद दोबारा मिलने की उम्मीद नहीं रहती है लेकिन जबलपुर पुलिस की साइबर टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन को खोजने के लिए एक अभियान चलाया हुआ है जिसमें मोबाइल फोन को खोज कर फोन के मालिकों को वापस दिया जाता है इसके तहत 151 मोबाइल फोन को खोजा गया और फिर उनके मालिकों को वापस किया गया,, खोजे गए 151 मोबाइल फोन की कीमत लगभग इक्कीस लाख रुपए है. इन गुम हुए मोबाइल फोन की रिपोर्ट विभिन्न थानों में दर्ज कराई गई थी इसके बाद पुलिस की साइबर टीम ने तकनीक के आधार पर इन मोबाइल फोन को खोजा,, बरामद किया और उसके बाद मोबाइल मालिकों को वापस दिया गया. इस मौके पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि साल 2022 में अभी तक लगभग 44 लाख रुपए कीमत के गुम हुए मोबाइल फोन को खोजा गया है और उनके मालिकों को वापस दिया गया है.. उन्होंने मोबाइल फोन मालिकों को सलाह दी कि अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और उसकी लोकेशन को ऑन रखें जिससे गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने में साइबर टीम को काफी मदद मिलती है.