Loading...
अभी-अभी:

किसानों कहना है उनकी समस्या का जल्द निराकरण नहीं किया गया तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे

image

Dec 6, 2022

कोंच तहसील के थाना एट क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मवई,धमसैनी, धूरट के किसानों का भारी नुकसान हुआ नहर का पानी ओवरफ्लो होने से कई किसानों के खेत में पानी भर गया मवई मौजे में लगभग चालीस एकड़ यानी सौ बीघा के लगभग खेतो में पानी भर गया जिससे मटर की लहलहाती हुई फसल में लाखो रुपए का नुकसान हो गया किसानों ने बताया वैसे भी कई वर्षो से अन्ना गौवंश जानवरों की मार से किसानों को भारी नुकसान हो रहा था मीडिया से किसानों ने अपना दर्द वया किया उन्होंने बताया कई बार नहर  विभाग  के कर्मचारियों ब जेई राहुल वर्मा को शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हुई अधिकारियों ओर कर्मचारियों की उदासीनता के चलते आज यह खामियाजा हम किसानों को भुगतना पड़ रहा है उन्होंने कहा अगर इसी प्रकार का रवैया इन अधिकारियों कर्मचारियों का रहा तो इनके खिलाफ सभी किसान मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगे किसानों ने बताया निरंतर तीन दिनों से ओवर फ्लो पानी चल रहा फोन पर जब जेई राहुल वर्मा से बात की तो उनका कहना था कि कुठोंड साख बंद होने के कारण पानी ओवर हो गया जिसके कारण हमीरपुर साख की यह स्तिथि बनी अक्रोषित किसानों में ओम प्रकाश पालीवाल, विनय कुमार,कृष्ण गोपाल,सीताराम पाल,लखपत सिंह,चरण सिंह,भोलाराम,धनीराम, सहित सैकड़ों किसान मोजूद रहे