Nov 10, 2023
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल 6 विधानसभा में धुआंधार प्रचार कर रहे है। कसडोल, बिलाईगढ़, बलौदाबाजार, रायपुर उत्तर और रायपुर पश्चिम में आम सभा को सम्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री। अपने इस धुआंधार चुनाव प्रचार में जाने से पहले रायपुर हैलीपेड पर सीएम ने पत्रकारों से चर्चा की जिसमे उन्होंने प्रचार के दौरान बृजमोहन अग्रवाल के ऊपर हुए हमले को लेकर कहा, उनके ऊपर कोई हमला नहीं करा सकता , मोदी जी खुद डरते है बृजमोहन अग्रवाल से। पुराने किस्से याद करते हुए मुख्यमंत्री ने यह तक कह दिया ली मोदी जी बृजमोहन से डर कर खुद टेबल के नीच छुप गए थे। तो वहीं हमले के बाद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा कांग्रेसियों को गुंडे कहे जाने पर सीएम ने आपत्ति जताते हुए कहा, उनके सामने किसी को गुंडा कहना, गुंडा शब्द का अपमान है। जनता सब समझती है, अब ऐसी राजनीति नहीं चलेगी। बता दें की कल देर शाम प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री और बीजेपी से रायपुर दक्षिण के प्रत्यशी बृजमोहन अग्रवाल पर हमले की बात सामने आयी थी जिसके बाद राजनैतिक वाद विवाद का दौरा शुरू हो चूका है।