Nov 7, 2023
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का चुनाव हो रहा। जिसमे बस्तर, राजनांदगांव सहित कवर्धा जिले के लिए 20 सीटों पर मतदान की प्रकिया जारी है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में कुल 20 सीटों पर मतदान जारी है। 20 सीटों के लिए कुल 223 अभ्यर्थी मैदान में है जिनमे 198 पुरुष और 25 महिलाएं हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षागत कारणों से मतदान सुबह 7:00 से दोपहर 3:00 बजे तक किया जा रहा है इन आती सवेदनशील क्षेत्रों में मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, और कोंटा, विधानसभा क्षेत्रों शामिल है जहा सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान किए जा सकेंगे। तो वहीं पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर, चित्रकूट में सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया जारी रहेगी। 20 विधानसभा सीटों पर टोटल मतदाता 40 लाख 78681 है। जिसमे पुरुष मतदाता 1993937, महिला मतदाता 2084675, तृतीय लिंग मतदाता 69, दिव्यांग मतदाता 30919, 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाता 164299, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाता 27918, 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता 296, सेवा मतदाता 4515 हैं। 20 सीटों पर मतदान प्रतिशत की बात करें तो 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े
पंडरिया - 39.44 %
कवर्धा - 41.67%
खैरागढ़ - 44.27%
डोंगरगढ़- 41.10%
राजनांदगांव- 38.00%
डोंगरगांव- 39.00%
खुज्जी- 46.67%
मोहला-मानपुर- 56.00%
अंतागढ़ - 55.65%
भानुप्रतापुर-61.83%
कांकेर- 61.80 %
केशकाल- 52.66%
कोंडागांव- 54.04 %
नारायणपुर- 46.00%
बस्तर- 44.14%
जगदलपुर- 45.81%
चित्रकोट- 34.16%
दंतेवाड़ा- 41.21%
बीजापुर- 20.09%
कोंटा- 30.27%