Loading...
अभी-अभी:

कोरोना के बाद प्रदेश में बढ़ा स्वाईन फ्लू का खतरा

image

Aug 8, 2022

 

कोरोना के बाद प्रदेश में बढ़ा स्वाईन फ्लू का खतरा स्वाइन फ्लू से चार साल की बच्ची की मौत रायपुर के समता कालोनी स्थित निजी अस्पताल में इलाज करा रही थी बच्ची कवर्धा की रहने वाली थी मृतिका बच्ची को निमोनिया ओर सीनियर रिस्पिरिटी डिसऑर्डर भी था 

स्वाइन फ्लू में तेज बुखार के साथ खांसी, नाक बहना, गले में खराश, सिर दर्द, बदन दर्द, थकावट, ठंड लगना, उल्टी-दस्त, छाती में दर्द, रक्तचाप में गिरावट, खून के साथ बलगम आना व नाखूनों का नीला पड़ना जैसे लक्षण होते हैं. इससे बचाव के लिए भीड़-भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क से दूर रहने तथा नियमित रूप से हाथ साबुन या हैण्डवॉश से धोने की सलाह भी दी जाती है. सर्दी-खांसी एवं जुकाम वाले व्यक्तियों द्वारा उपयोग किए रूमाल और कपड़ों का उपयोग न करें. और स्वाइन फ्लू के लक्षण होने पर डॉक्टर से जांच जरूर करवाए.

प्रदेश में स्वाईन फ्लू की संख्या 28,जिसमे से 11 मरीजो का इलाज जारी