Jul 18, 2025
राजा रघुवंशी हत्याकांड: जमानत से परिवार को झटका, मां की हालत बिगड़ी, आत्महत्या की चेतावनी
इंदौर/शिलांग: मध्यप्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में न्याय की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है। शिलांग की अदालत ने साक्ष्य मिटाने के आरोपियों लोकेंद्र सिंह तोमर, बलवीर अहिरवार और शिलोम जेम्स को जमानत दे दी। इस खबर ने राजा के परिवार को सदमे में डाल दिया। राजा की मां उमा रघुवंशी की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी है, यदि अन्य आरोपियों को भी जमानत मिली।
मां का दर्द: राजा सपनों में लौटता है
उमा रघुवंशी ने आंसुओं में डूबकर कहा, “मेरा बेटा राजा मेरे सपनों में आता है। सोनम ने कहा था कि वो लौटेगा, लेकिन अब साक्ष्य मिटाने वालों को जमानत मिल रही है। मुझे राजा का डेथ सर्टिफिकेट तक नहीं मिला। मैं शिलांग जाकर अपने बेटे के लिए न्याय मांगूंगी।” उमा का कहना है कि सिस्टम की नाकामी उन्हें तोड़ रही है, लेकिन वो हार नहीं मानेंगी।
भाई का आरोप: भ्रष्टाचार और साजिश
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जमानत पाने वाले आरोपियों को गोविंद नामक व्यक्ति का समर्थन है, जो सोनम और राज कुशवाह की शादी करवाने की योजना बना रहा है। विपिन ने कहा, “डेढ़ महीने से डेथ सर्टिफिकेट की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं। आरोपियों के छूटने से हमें जान का खतरा है।”
आत्महत्या की चेतावनी
राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने चेतावनी दी, “अगर बाकी आरोपी भी छूटे, तो हम पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा। शिलांग सरकार इसकी जिम्मेदार होगी।” उन्होंने केस डायरी के कोर्ट न पहुंचने और भ्रष्टाचार की आशंका जताई। परिवार का कहना है कि सिस्टम में भरोसा टूट रहा है।
न्याय की मांग
परिवार ने मांग की है कि मामले की सीबीआई जांच हो और सभी आरोपियों को सख्त सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि बिना भ्रष्टाचार के इतनी देरी और जमानत संभव नहीं।