Aug 9, 2022
कसडोल में लगातार हो रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशों का खनिज विभाग ने पालन किया और बलदाकछार रेत घाट में दबिश दी जहां से अवैध रेत परिवहन में 17 हाइवा समेत एक लोडिंग मशीन जब्त की जब्त गाड़ियों को खनिज विभाग ने कसडोल पुलिस को सुपुर्द किया।
अवैध रेत उत्खनन पर कार्यवाही
अवैध उत्खनन को लेकर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशों का खनिज विभाग द्वारा शक्ति से पालन किया गया और आज देर रात बलदाकछार रेत घाट में दबिश दिया गया जहा परिवहन में लगे 17 हाइवा सहित एक लोडिंग मशीन चैन माउंटेन की जप्ती की गई जप्त गाड़ियों को खनिज विभाग द्वारा कसडोल पुलिस को सुपुर्द कर दी गई हैं दरअसल कलेक्टर रजत बंसल बलौदाबाजार जिला में पदभार ग्रहण करते ही अवैध कामकाज बन्द कराने हर विभाग को निर्देशित किया गया जिसका सीधा असर देखने को मिल भी रहा हैं।
एनजीटी के निर्देशों के अनुसार वर्षा काल मे रेत का उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित हैं बावजूद रेत माफिया न सिर्फ रात के अंधेरों में बल्कि दिन के उजालों में बेखौफी से रेत का परिवहन करने से नही चूक थे कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम ने गोपनीयता से छापेमार कार्यवाही की गई और मौके में उपस्थित सभी गाड़ियों को कब्जे में लिया गया दरअसल रेत घाट बलदाकछार की सीमा एक तरफ महासमुंद जिले से होने के कारण रेत माफिया रेत महासमुंद जिले से भी परिवहन करते थे लेकिन इस बार रात के अंधेरों में ही खनिज विभाग की टीम में महासमुंद जिले के तरफ से आते हुए वाहनों को नाकेबंदी कर कार्यवाही को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया