Loading...
अभी-अभी:

सड़क व पुलिया नहीं, ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी

image

Aug 9, 2022

 

गरियाबंद देवभोग विकासखंड के ग्राम पंचायत मुड़ागांव के टिपपारा में लोग सड़क सुविधा के अभाव से जूझ रहे है यहां की सड़के बदहाल है बारिश के समय लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है ग्रामीणों ने सड़क बनान की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने पर पंचायत का घेराव करने की चेतावनी दी।

 ग्रामीण बताते है कि आज तक उनको पक्की सड़कों का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत में सड़क बनाने के प्रस्ताव रखे हैं लेकिन सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह जाता है। ग्राम पंचायत की ओर से सड़क मरम्मत या नई सड़क बनाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता जिस वजह से आज इस पारा के ग्रामीणों को रोजी रोटी के लिए घर से निकलने में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में इन्हीं रास्तों से गुजर कर जाना होता है कई बार बच्चे स्कूल इसलिए नहीं जा पाते क्योंकि रास्ते पर फिसलने का डर ज्यादा रहता है। 

अगर किसी को मेडिकल की आवश्यकता होती है या आपातकालीन स्थिति हो जाए तो उस पर क्या बीतता होगा इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं। ग्रामीणों की माने तो पिछले साल पंचायत की ओर से इसी रास्ते के ऊपर मुरूम के नाम से लाल मिट्टी डाल दिया गया था जिस वजह से परेशानी और भी ज्यादा बढ़ गया है । सरपंच सचिव को इस संबंध में बार-बार ग्रामीणों के द्वारा परेशानी से अवगत कराया गया है पर अब तक पंचायत की ओर से कोई सुध नहीं लिया गया और लगातार इन दिनों पानी बरसने के कारण ग्रामीणों की मुश्किलें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।

 ग्रामीणों द्वारा शासन प्रशासन से यह गुहार लगाया गया कि उन्हें पक्की सड़कों का लाभ दिया जाए ताकि वह भी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जा सके रोजी रोटी के लिए आवागमन सुविधा हो बच्चों को स्कूल जाने में तकलीफ ना हो । ग्रामीणों ने मांग पूरा नहीं होने पर पंचायत घेराव करने का चेतावनी भी दिया है।