Aug 23, 2024
Badlapur School Sexual Abuse: बदलापुर यौन शोषण मामले(Badlapur School Sexual Abuse) से पूरा महाराष्ट्र आक्रोशित है. इस मामले में आरोपी की मां ने गुरुवार को कहा, 'अगर मेरे बेटे ने कुछ गलत किया है तो कोर्ट उसे मौत की सजा दे.' यह संभव नहीं है कि मेरे बेटे ने बच्चों को पीटा हो. बता दें कि मामले के आरोपी ने पिछले दो सालों में तीन शादियां की हैं और उसकी तीसरी पत्नी गर्भवती है.
आरोपी की मां स्कूल के दूसरे सेक्शन में सफ़ाई का काम करती है. हाल ही में उनका छोटा बेटा जो एक स्कूल में कार्यरत था, दूसरे सेक्शन में पटावाला बन गया। इसके बाद उन्होंने संदिग्ध को स्कूल में सफाईकर्मी की नौकरी दिला दी. भीड़ द्वारा घर में तोड़फोड़ किये जाने के बाद परिवार डरा हुआ है. पुलिस ने वहां सुरक्षा बढ़ा दी है. स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करने से पहले आरोपी अपनी मां के साथ एक हाउसिंग सोसाइटी में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था.
सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहली दो पत्नियों ने शादी के तुरंत बाद उसे छोड़ दिया था. मामले के लिए एसआईटी द्वारा आठ टीमें गठित की गई हैं. एसआईटी ने गुरुवार को स्कूल का दौरा किया और स्कूल द्वारा निलंबित दो महिला नर्सों का बयान दर्ज किया। एसआईटी ने अन्य तकनीकी विवरण भी एकत्र किए और एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (Digital Video Recorder) जब्त किया है। बताया जा रहा है कि घटना सामने आने से 15 दिन पहले से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर काम नहीं कर रहा था.
