Apr 16, 2025
IPL 2025 PBKS VS KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 31वें मैच में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। पंजाब की टीम ने यह मैच 16 रन से जीत लिया। चंडीगढ़ के मुलनपुर में खेले गए मैच में कोलकाता की टीम 112 रनों का स्कोर भी हासिल नहीं कर सकी। पंजाब की टीम ने IPL के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर बचाया है। इससे पहले 2009 में पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए मैच में 116 रनों का स्कोर बचाया गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में कोलकाता की टीम 95 रन ही बना सकी। आमतौर पर मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं, लेकिन पंजाब के गेंदबाज छोटे लक्ष्य के बावजूद कोलकाता के बल्लेबाजों पर भारी पड़ गए।
112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की शुरुआत खराब रही। दोनों बल्लेबाज 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए। क्विंटन डी कॉक 2 रन और सुनील नरेन 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस कम स्कोर वाले मैच में अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 55 रनों की साझेदारी कर कोलकाता की जीत की उम्मीदें बढ़ा दीं। रघुवंशी मैच में कोलकाता के शीर्ष स्कोरर रहे, उन्होंने 37 रन बनाए। दूसरी ओर रहाणे ने 17 रन बनाए।
7रनपरगिरे5विकेट
112 रनों के लक्ष्य का पीछ करते हुए KKR ने एक समय पर 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए थे। इसके बाद अंगक्रिश रघुवंशी के आउट होने के साथ ही एक के बाद एक खिलाड़ी आउट होते गए और कोलकाता की टीम ने मात्र 7 रन बनाकर 5 विकेट गवा दिए। इस दौरान वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगक्रिश रघुवंशी, रमनदीप सिंह और हर्षित राणा के विकेट गिरे। वेंकटेश ने सिर्फ 7 रन बनाए और रिंकू सिंह भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

युजवेंद्रचहलकीरणनीति
कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने में सबसे बड़ा योगदान युजवेंद्र चहल का रहा। उन्होंने 4 ओवर में मात्र 28 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। चहल ने अजिंक्य रहाणे और खासकर अंगकृष रघुवंशी का विकेट लेकर मैच को पंजाब के पक्ष में मोड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह के विकेट भी लिए।