Aug 11, 2025
वोट चोरी’ के खिलाफ विपक्ष का हंगामा: सांसद हिरासत में, महुआ मोइत्रा बेहोश
Vote chori protest: ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद से चुनाव आयोग मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाला। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया। दिल्ली पुलिस ने बिना अनुमति के मार्च को बैरिकेड्स लगाकर रोका, जिसके बाद कई सांसदों को हिरासत में लिया गया। टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और मिताली बाग प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गईं। विपक्ष ने ‘वोट बचाओ’ के नारे लगाए।
प्रदर्शन में हंगामा और हिरासत
विपक्षी सांसदों ने संसद के मॉनसून सत्र के 16वें दिन लोकसभा में ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे लगाकर हंगामा किया। स्पीकर ओम बिरला ने सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया। इसके बाद करीब 300 सांसदों ने मकर द्वार से चुनाव आयोग तक मार्च शुरू किया। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिए कई लेयर की बैरिकेडिंग की थी। सपा नेता अखिलेश यादव ने बैरिकेड्स फांदने की कोशिश की, जिन्हें अन्य नेताओं ने संभाला।
महुआ मोइत्रा और मिताली बाग की हालत बिगड़ी
प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पुलिस की बस में बेहोश हो गईं। राहुल गांधी ने उन्हें पानी पिलाकर सहायता की। वहीं, पश्चिम बंगाल की सांसद मिताली बाग भी सड़क पर बेहोश हो गईं। साथी नेताओं ने उन्हें पानी के छींटे मारकर होश में लाने की कोशिश की। राहुल ने उन्हें सहारा देकर सुरक्षित स्थान पर ले गए।
चुनाव आयोग और नए विधेयक
चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को पत्र लिखकर 30 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए समय दिया। दूसरी ओर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में रिवाइज्ड इनकम टैक्स बिल 2025 पेश कर सकती हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक और भारतीय बंदरगाह विधेयक 2025 भी पेश होंगे।