Sep 12, 2024
केंद्र सरकार ने 70 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया की 70 साल से ऊपर के सभी लोग आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य (PM-JAY) योजना में शामिल हो सकते हैं। मोदी कैबिनेट की इस योजना के तहत हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जा सकता है। सरकार के अनुसार 6 करोड़ बुजुर्ग लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें देश के करीब 4.5 करोड़ परिवार शामिल होंगे। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के पहले घोषणापत्र जारी कर 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, 4.5 करोड़ परिवार को आयुष्मान योजना के तहत देने का वादा किया था
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस योजना शुरुआत में 3,437 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जैसे ही अधिक लोग इस योजना से जुड़ेंगे उस प्रकार सहायताबजट को बढ़ाया जाएगा। सरकार ने कहा कि योजना का लाभ 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग उठा सकते हैं। चाहे कैसी भी आर्थिक स्थिति हो, वे इस योजना का लाभ ले सकेंगे। जो व्यक्ति इस योजना कालाभ पहली बार उठा रहा है। उनके लिए एक नया कार्ड जारी किया जाएगा।
2017 में योजना की शुरुआत हुई
आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। जिसे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा साल 2017 में शुरु किया गया था। Ayushman Bharat गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करती हैं।
कैसे करें आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन?
आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत आवेदन देना होगा, या ऑनलाइन पोर्टल आयुष्मान मित्र एप की मदद से भी किया जा सकता है।
आयुष्मान कार्ड के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
आयुष्मान कार्ड का आवेदन करने के इन डॉक्यूमेंट्स का होना अनिवार्य है। इसके लिए परिवार की समग्र आईडी होनी जरूरी है। उसके साथ ही एक पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड या सरकार द्वारा जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र इस्तेमाल किया जा सकता है।
आयुष्मान कार्डसे किन अस्पतालों में हो सकता हैं मुफ्त इलाज
कार्डलाभार्थी देशभर के सिलेक्टेड सरकारी और निजी अस्पतालों में अपनामुफ्तइलाज करवा सकते है। इस योजना के तहत कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, और, नि:संतानता, मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज हो सकता है।
