Apr 9, 2025
अमरनाथ यात्रा 2025: मध्य प्रदेश में 15 अप्रैल से शुरू होगा पंजीकरण, जानें किन श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगी अनुमतिभोपाल। बाबा बर्फानी के पवित्र दर्शन की प्रतीक्षा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए मध्य प्रदेश में पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इस बार यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगी, यानी कुल 38 दिन की होगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्पइस बार श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीकरण कर सकेंगे। ऑनलाइन पंजीयन के लिए श्रद्धालु श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in या मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।भोपाल में पंजीयन के लिए ये बैंक शाखाएं अधिकृत की गई हैं:जम्मू-कश्मीर बैंकपंजाब नेशनल बैंक (PNB)स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
कौन कर सकेगा यात्रा?श्रद्धालु की उम्र 13 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए 12 साल से कम और 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। 6 महीने तक की गर्भवती महिलाएं डॉक्टर के प्रमाणपत्र के साथ यात्रा कर सकती हैं। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की तारीख 8 अप्रैल 2025 या उसके बाद की होनी चाहिए।स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्यहर श्रद्धालु को पंजीकरण के समय अधिकृत डॉक्टर द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। बिना मेडिकल फिटनेस के किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।
हर साल एमपी से हजारों श्रद्धालु करते हैं यात्राहर वर्ष भोपाल से 12,000 से 15,000 और पूरे मध्य प्रदेश से 35,000 से 40,000 श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा में शामिल होते हैं। यह यात्रा श्रीनगर से लगभग 141 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पवित्र गुफा तक जाती है, जो समुद्र तल से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।