Loading...
अभी-अभी:

Uttrakhand: पर्यटकों के लिए बंद हुई फूलों की घांटी

image

Oct 31, 2023

उत्तराखंड में स्थित विश्व धरोहर फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है. आज यानी मंगलवार से यह घाटी पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कम पर्यटक घाटी के दीदार के लिए पहुंचे. बता दें कि, मौसम में बार-बार बदलाव इसका मुख्य कारण रहा. पर्यटकों के लिए घाटी अगले वर्ष 1 जून को खोली जाएगी.

इस साल भारी बारिश के चलते, यात्रा पर कई बार रोक लगाई गई थी. जिसके चलते घाटी पर कम पर्यटकों पहुंचे. पर्यटकों के लिए घाटी घूमने का सही समय जुलाई और अगस्त का महीना है. इस दौरान घाटी में करीब 300 प्रजाति ते फूल खिलते हैं. इस दौरान सबसे अधिक पर्यटक यहां पहुंचते हैं.