Jun 7, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद अब सभी की निगाहें नेशनल डेमोक्रेटिक अलाईंस (NDA) पर टिकी हुई है।नेशनल डेमोक्रेटिक अलाइंस के गठबंधन की आज पुराने संसद में बैठक हुई,यह बैठक सेनट्रिल हॉल में की गई। बैठक में NDA के सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मौजूद थे। भाजपा अध्क्षक जे पी नड्डा के भाषण से बैठक की शुरुआत की गई।इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेन्द्र मोदी का नाम आगे रखा जिसका समर्थन गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किया गया।
चंद्रबाबू नायडू ने दी बधाई
NDA गठबंधन के घटक TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने इन तीन महीने बिलकुल भी आराम नहीं किया,जिसका फल आज सभी देख पा रहे हैं।साथ ही आंध्र में हुई 3 जनसभाएं और 1 बड़ी रैली ने चुनाव जीतने में बहुत बड़ा अंतर पैदा किया।
CM नीतीश कुमार ने नरेन्द्र मोदी के फिर पीएम बनने पर जताई खुशी
JDU प्रमुख और बिहार के CM नीतीश कुमार ने पीएम के पद के लिए नरेन्द्र मोदी का समर्थन करते हुए कहा कि वे चाहते है कि पीएम मोदी आज ही शपथ ग्रहण कर लें। साथ ही नरेन्द्र मोदी की एक बार फिर पीएम बनने की खुशी में उन्होंने कहा,अगली बार जब आप आइएगा तो जो कुछ इधर उधर के लोग जो जीत गया है न, वो कोई नहीं जीतेगा।सूत्रों के अनुसार, NDA की मीटिंग खत्म होने के बाद गठबंधन के नेता आज ही सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मोदी 9 जून को शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ले सकते हैं। खबर है कि मोदी के साथ पूरा मंत्रिमंडल शपथ ले सकता है।
