Jun 7, 2024
Kota Student Suicide Case: नीट का रिजल्ट सामने आते ही सुसाइड के मामले सामने आने शुरू हो गए हैं. रीवा की एक छात्रा ने रिजल्ट के अगले दिन कोटा में एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. एक दिन पहले ही नीट का रिजल्ट आया था, जिसमें उसे कम अंक मिले थे। दावा किया जा रहा है कि वह इससे काफी परेशान थी। यह मामला कोटा के जवाहर नगर इलाके का है. जवाहर नगर थाने के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि छात्रा का नाम बगिशा तिवारी है, जो एमपी के रीवा की रहने वाली है. 18 साल की बागीशा कोटा के जवाहर नगर इलाके में रहती थी. वहां उसने 9वीं मंजिल से छलांग लगा दी.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
बगीशा तिवारी पिछले एक साल से नीट की तैयारी कर रही थी। एक दिन पहले रिजल्ट आने के बाद से वह काफी चिंतित थी. पुलिस के मुताबिक बुधवार दोपहर उसकी मां कमरे में सो रही थी। वहीं, सुबह करीब 4 बजे बगीशा ने बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी. बाद में एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह बालकनी की रेलिंग पर बैठी नजर आ रही हैं. उसी समय बगल के दरवाज़े से कोई उसे देखने के लिए बाहर आता है और बगीशा अचानक छलांग लगा देतीहै. घटना की सूचना पर बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड के अलावा आसपास के दुकानदार और राहगीर भी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे एक निजी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
